सीमा सड़क संगठन के अंतर्गत 411 पदों हेतु भर्ती विज्ञापन जारी | Border Roads Organisation Vacancy 2025
अगर आप Border Roads Organisation के अंतर्गत नौकरी करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर हैं। Border Roads Organisation Vacancy 2025 द्वारा 411 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया हैं और Border Roads Organisation Vacancy 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया हैं। सभी योग्य उम्मीदवार इन पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं।
Border Roads Organisation Vacancy 2025 में आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन हैं, अतः आप ऑफलाइन माध्यम से आमंत्रित विभिन्न पदों हेतु आवदेन कर सकते हैं,आवेदन करने का लिंक निचे दिया गया हैं।
इस लेख में इस भर्ती की विस्तृत जानकारी जैसे -: पदों का विवरण, कुल पदों की संख्या , शारीरिक मापदंड, पात्रता हेतु मानदंड, आयु सीमा , अंतिम तिथि,आवेदन शुल्क , चयन प्रक्रिया, विभिन्न योग्यता आवेदन की प्रक्रिया, आवेदन कैसे करे? इन सभी की जानकारी क्रम से देंगे ताकि आपको किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और आप सही-सही तरीके से फॉर्म के लिए अप्लाई कर पाएं।
Border Roads Organisation Vacancy 2025 में आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि दिनांक 1 1 /01/2025 हैं,तथा अंतिम तिथि दिनांक 24/02/2025 हैं। अतः इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 1 1 /01/2025 से दिनांक 24/02/2025 तक आवेदन कर सकते हैं
नीचे Border Roads Organisation Vacancy 2025 का लिंक दिया गया है तथा विभागीय विज्ञापन का पीडीऍफ़ नोटिफिकेशन भी डाउनलोड करने का लिंक दिया गया हैं। कृपया विभागीय वेबसाइट के अवलोकन के बाद ही जॉब के लिए के लिए अप्लाई करे, ताकि कोई त्रुटि न हो। Border Roads Organisation Vacancy 2025 के माध्यम से विभिन्न पदों पर कुल 411 रिक्त पदों की पूर्ति की जाएगी अर्थात 411 रिक्त पदों को भरा जाएगी। विभिन्न पदों से संबंधित कुछ विस्तृत जानकारियां इस प्रकार हैं :-
भर्ती संगठन का नाम :-
सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation)
विभिन्न पदों के नाम:-
MSW (Cook)
MSW(Mason)
MSW (Blacksmith)
MSW(Mess Waiter)
विभिन्न पदों हेतु भर्ती संख्या:-
MSW (Cook)
153 पद
MSW(Mason)
172 पद
MSW (Blacksmith)
75 पद
MSW(Mess Waiter)
11 पद
कुल पदों की संख्या:-
411 पद
Border Roads Organisation Vacancy 2025 हेतु महत्वपूर्ण तिथियां-
प्रारंभिक तिथि :-
1 1 /01/2025
अंतिम तिथि:-
24/02/2025
आवेदन मोड -
ऑफलाइन (offline)
वेतन -
MSW (Cook)
5200/- से 20200/- Rs.
MSW(Mason)
₹5200/ से 20200/- Rs.
₹5200/ से 20200/- Rs.
Border Roads Organisation Vacancy 2025 के विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्नलिखित है -
MSW (Cook)
- कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है, इसके साथ ही सम्बंधित क्षेत्र में कार्य कुशलता होनी चाहिए अर्थात अपने कार्य क्षेत्र में जो कार्य दिया जायेगा उसका अनुभव हो।
MSW(Mason)
- कक्षा 10 वी उत्तीर्ण होने के साथ ही इस क्षेत्र में कुशल कार्य करने वाला हो अर्थात इस कार्य का अनुभव हो।
- या आईटीआई (ITI) का प्रमाण पत्र होना आवश्यक हैं।
MSW (Blacksmith)
- कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होने के साथ Blacksmith कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।
- या आईटीआई (ITI) का प्रमाण पत्र होना आवश्यक हैं।
MSW(Mess Waiter)
- कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होने के साथ ही इस क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव।
Border Roads Organisation Vacancy 2025 हेतु आवेदन शुल्क
जनरल/EWS/OBC/ Ex Serviceman वर्ग के उम्मीदवारो के लिए आवेदन शुल्क 50/Rs.
तथा SC/ST/PwBd के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं हैं अर्थात फ्री है।
Border Roads Organisation Vacancy 2025 हेतु आयु सीमा
- Border Roads Organisation Vacancy 2025 हेतु न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होना चाहिए।
- Border Roads Organisation Vacancy 2025 हेतु अधिकतम आयु 25 वर्ष है।
अतः जिनकी आयु 18 से 25 वर्ष तक हैं वह Border Roads Organisation Vacancy 2025 के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Border Roads Organisation Vacancy 2025 विभिन्न श्रेणियों के अनुसार आयु सीमा में छूट -
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC/ST) वर्ग के लिए अधिकतम 05 वर्ष तक की छूट हो सकती हैं।
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए अधिकतम 03 वर्ष तक की छूट हो सकती हैं।
Border Roads Organisation Vacancy 2025 में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़ -
- मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड से कक्षा 10 वी अंकसूची होनी चाहिए।
- AGE CERTIFICATE होना चाहिए।
- स्थायी प्रमाण पत्र ( यदि आवश्यक हो तो )
- पासपोर्ट साइज फोटो( यदि आवश्यक हो तो)
- स्वयं का हस्ताक्षर, जो स्कैन किया हुआ होना चाहिए।
- ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र (यदि हो तो )
- उम्मीदवार का पहचान प्रमाण (आधार कार्ड )
Border Roads Organisation Vacancy 2025 आवेदन कैसे करे ?
- आवेदन की प्रक्रिया offiline हैं अतः इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- Border Roads Organisation Vacancy 2025 के लिए दिनांक 11/01/2025 से दिनांक 24/02/2025 तक आवेदन कर सकते है।
- इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन में दी गयी सभी जानकारी को अच्छे से पढ़ने के बाद ही अप्लाई करे।
- सभी डॉक्यूमेंट, अपनी योग्यता, id प्रूफ, पता आदि सभी जानकारी को एकत्रित करके रखे तथा फॉर्म को सही सही भरें।
- आवेदन के प्रारूप को डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें।
- आवेदन पत्र में मांगी गयी सभी जानकारी को सही-सही से भरें।
- आवेदन पत्रों को सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों व अन्य प्रमाण पत्रों के साथ एक बंद लिफाफे में डालकर दिए गए पते परपोस्ट कर देना है।
Border Roads Organisation Vacancy 2025 की भर्ती प्रक्रिया -
भर्ती सम्बन्धी प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया विभागीय वेबसाइट का अवलोकन का अवलोकन करें।
विभागीय विज्ञापन का लिंक निचे दिया गया हैं।
आवेदन से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण लिंक-
विभागीय वेबसाइट का लिंक यहां क्लिक करेें....