Balodabazar-Jila-Panchayat-Bharti-2025 : लेखा सह एम.आई. एस. सहायक भर्ती 2025
कार्यालय जिला पंचायत बलौदाबाजार- छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत अंतर्गत विकासखण्ड स्तर पर छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासियों से जिला/विकासखण्ड स्तर के रिक्त (संविदा) विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक, क्षेत्रीय समन्वयक पदो पर भर्ती हेतु वांक्षित अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 04.03.2025 से दिनांक 20.03.2025 तक कार्यालयीन समय 5.30 बजे तक कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बलौदाबाजार, जिला पंचायत (छ.ग.) के पते पर पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।
इस लेख में Balodabazar-Jila-Panchayat-Bharti-2025 की विस्तृत जानकारी जैसे -: पदों का विवरण, कुल पदों की संख्या , पात्रता हेतु मानदंड, आयु सीमा , अंतिम तिथि,आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, विभिन्न योग्यता आवेदन की प्रक्रिया, आवेदन कैसे करे? इन सभी की जानकारी क्रम से देंगे ताकि आपको किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और आप सही-सही तरीके से फॉर्म के लिए अप्लाई कर पाएं। Balodabazar-Jila-Panchayat-Bharti-2025 में आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि दिनांक 04/03/2025 हैं,तथा अंतिम तिथि दिनांक 20/03/2025 हैं।अतः इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 04/03/2025 से दिनांक 20/03/2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
नीचे Balodabazar-Jila-Panchayat-Bharti-2025 हेतु आवेदन का प्रारूप डाउनलोड करने का लिंक दिया गया है तथा विभागीय विज्ञापन का पीडीऍफ़ नोटिफिकेशन भी डाउनलोड करने का लिंक दिया गया हैं। कृपया विभागीय वेबसाइट के अवलोकन के बाद ही जॉब के लिए के लिए अप्लाई करे, ताकि कोई त्रुटि न हो। Balodabazar-Jila-Panchayat-Bharti-2025 के माध्यम से लेखा सह एम.आई. एस. सहायक के कुल 03 रिक्त पदों की पूर्ति की जाएगी अर्थात 03 रिक्त पदों को भरा जाएगी। विभिन्न पदों से संबंधित कुछ विस्तृत जानकारियां इस प्रकार हैं :-
विभाग (संगठन) का नाम :-
कार्यालय जिला पंचायत, जिला-बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.)
विभिन्न पदों के नाम:-
लेखा सह एम.आई. एस. सहायक भर्ती
कुल पदों की संख्या:-
01
पदों का विवरण :-
लेखा सह एम.आई. एस. सहायक भर्ती - 01 पद
वेतन -
23350/- Rs. प्रतिमाह
Balodabazar-Jila-Panchayat-Bharti-2025 हेतु महत्वपूर्ण तिथियां-
प्रारंभिक तिथि :-
04/03/2025
अंतिम तिथि:-
20/03/2025
आवेदन मोड -
ऑफलाइन (स्पीड पोस्ट/ पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।)
Balodabazar-Jila-Panchayat-Bharti-2025 के विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्नलिखित है -
लेखा सह एम.आई. एस. सहायक –
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य विषय पर स्नातक उत्तीर्ण।
मान्यता प्राप्त संस्था/ विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा एवं टेली सर्टिफिकेट। अनुभव स्नातक उपरांत लेखा से संबंधित 02 वर्षीय शासकीय / अर्द्धशासकीय / शासकीय वित्त पोषित / शासन से अनुदान प्राप्त गैर-शासकीय संस्था से अनुभव।
नोट :- विस्तृत जानकारी के लिए कृपया विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें , जिसका डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया हैं।
Balodabazar-Jila-Panchayat-Bharti-2025 हेतु आवेदन शुल्क
कोई भी आवेदन शुल्क नहीं हैं।
Balodabazar-Jila-Panchayat-Bharti-2025 हेतु आयु सीमा-
Balodabazar-Jila-Panchayat-Bharti-2025 हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होना चाहिए।
Balodabazar-Jila-Panchayat-Bharti-2025 हेतु अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है। अतः जिनकी आयु 21से 35 वर्ष तक हैं वह Balodabazar-Jila-Panchayat-Bharti-2025 के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को शासन के नियमानुसार छूट दिया जायेगा।
Balodabazar-Jila-Panchayat-Bharti-2025 विभिन्न श्रेणियों के अनुसार आयु सीमा में छूट -
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC/ST) वर्ग के लिए अधिकतम 05 वर्ष तक की छूट हो सकती हैं।
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए अधिकतम 03 वर्ष तक की छूट हो सकती हैं।
Balodabazar-Jila-Panchayat-Bharti-2025 में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़ -
- मांगी गयी समस्त शैक्षणिक दस्तावेज़ों की प्रति आवश्यक हैं।
- AGE CERTIFICATE होना चाहिए। (यदि आवश्यक हो तो)
- स्थायी प्रमाण पत्र ( यदि आवश्यक हो तो )
- पासपोर्ट साइज फोटो( यदि आवश्यक हो तो)
- विकलांगता का प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो )
- ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र (यदि हो तो )
- उम्मीदवार का पहचान प्रमाण पत्र ( यदि आवश्यक हो तो )
- अन्य आवश्यक जानकारियां।
- कृपया पीडीऍफ़ नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ने के बाद ही इस जॉब के लिए अप्लाई करें।
Balodabazar-Jila-Panchayat-Bharti-2025 आवेदन कैसे करे ?
Balodabazar-Jila-Panchayat-Bharti-2025 में आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए अनुदेशों का पालन करें:-
Balodabazar-Jila-Panchayat-Bharti-2025 की भर्ती प्रक्रिया
Balodabazar-Jila-Panchayat-Bharti-2025 की भर्ती प्रक्रिया निम्न चरणों में होंगी -
जिले में प्राप्त कुल आवेदन पत्रों को मेरिट आधार पर सूचीबद्ध किया जायेगा और उनमें से पात्र अभ्यर्थियों में से एक पद के विरूद्ध 10 अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा तदोपरांत अंतिम चयन सूची तैयार किया जावेगा।
विज्ञापन में वर्णित अनुभव के अलावा अन्य कोई भी अनुभव मान्य नहीं किया जावेगा।
सभी महत्वपूर्ण लिंक –
विभागीय वेबसाइट का लिंक यहां क्लिक करेें....
आवेदन प्रारूप डाउनलोड यहां क्लिक करें.....
रोजगार और शिक्षा से सम्बंधित खबरों के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करें-
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आयी हो ,और इसी तरह भविष्य में आने वाली विभिन्न रोजगार और शिक्षा से सबंधित सभी जानकारियों की अपडेट पाना चाहते हो तो कृपया हमें अपने Email से सब्सक्राइब करके रखें। जिससे जैसे ही कोई नौकरी से समबन्धित जानकारी पोस्ट करें तुरंत ही आप तक सभी नोटिफिकेशन पहुंच पाएं। धन्यवाद।
वर्तमान की कुछ अन्य भर्तियां इन्हें भी देखें:–
Balodabazar-Jila-Panchayat-Bharti-2025 : लेखा सह एम.आई. एस. सहायक भर्ती 2025
NIT–Raipur–Vacancy–2025 : एन.आई.टी. रायपुर के अंतर्गत जूनियर रिसर्च फेलो के पद पर भर्ती।
South–East–Central–Railway–Vacancy–2025: SECL बिलासपुर छ.ग. में रेलवे शिक्षक भर्ती 2025