Guest–Lacturer–Vacancy–2025 | औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कवर्धा छ.ग. में मेहमान प्रवक्ता के पदों पर भर्ती।

Guest–Lacturer–Vacancy–2025 : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कवर्धा छ.ग. में मेहमान प्रवक्ता के पदों पर भर्ती। 

 संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण, छत्तीसगढ़ अटल नगर, नवा रायपुर द्वारा मेहमान प्रवक्ता आमंत्रित करने हेतु जारी विभिन्‍न आदेशों व निर्देशों के अनुसरण में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कवर्धा,जिला - कबीरधाम में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों के विरूद्ध विभिन्‍न व्यवसायों / विषयों के लिये प्रशिक्षण सत्र 2024 - 25 हेतु मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 10/03/2025 को अपरान्ह 5:00 बजे तक है। स्पीड/पंजीकुत डाक के माध्यम से प्राप्त आवेदन ही स्वीकार किये जायेंगे।

Guest–Lacturer–kawardha–Cg–Vacancy–2025 : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कवर्धा छ.ग. में मेहमान प्रवक्ता के पदों पर भर्ती।

इस लेख में Guest–Lacturer–Vacancy–2025 की विस्तृत जानकारी जैसे -:  पदों का विवरण, कुल पदों की संख्या , पात्रता हेतु मानदंड, आयु सीमा , अंतिम तिथि,आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, विभिन्न योग्यता आवेदन की प्रक्रिया, आवेदन कैसे करे?  इन सभी की जानकारी क्रम से देंगे ताकि आपको किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और आप सही-सही तरीके से फॉर्म के लिए अप्लाई कर पाएं। Guest–Lacturer–Vacancy–2025 में आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि दिनांक 18/02/2025 हैं,तथा अंतिम तिथि दिनांक 10/03/2025 हैं।अतः इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 18/02/2025 से दिनांक 10/03/2025  तक आवेदन कर सकते हैं। 

नीचे Guest–Lacturer–Vacancy–2025 हेतु आवेदन का प्रारूप डाउनलोड करने का  लिंक दिया गया है तथा विभागीय विज्ञापन का पीडीऍफ़ नोटिफिकेशन भी डाउनलोड करने का लिंक दिया गया हैं। कृपया विभागीय  वेबसाइट के अवलोकन के बाद ही जॉब के लिए  के लिए अप्लाई करे, ताकि कोई त्रुटि न हो। Guest–Lacturer–Vacancy–2025  के माध्यम से मेहमान प्रवक्ता के कुल 01 रिक्त पदों की पूर्ति की जाएगी अर्थात 01 रिक्त पदों को भरा जाएगी। विभिन्न पदों से संबंधित कुछ विस्तृत जानकारियां इस प्रकार हैं :-

विभाग (संगठन) का नाम :-

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था,कवर्धा। 


विभिन्न पदों के नाम:-

मेहमान प्रवक्ता। 


कुल पदों की संख्या:-

01 


पदों का विवरण :-

गेस्ट लेक्चरर (मेहमान प्रवक्ता)


वेतन -

15000/- Rs. प्रतिमाह 


Guest–Lacturer–Vacancy–2025 हेतु महत्वपूर्ण तिथियां-

प्रारंभिक तिथि :-

18 फरवरी 2025

अंतिम तिथि:- 

10 मार्च 2025


आवेदन मोड -

ऑफलाइन  (स्पीड पोस्ट/ पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।)


Guest–Lacturer–Vacancy–2025 के विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्नलिखित है -

1. किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। 
2. राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद् से सम्बंधित ट्रेड में राष्ट्रीय प्रमाण पत्र हो। 
अथवा 
राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद् का प्रमाण पत्र हो। 
3. डी जी टी के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से NCIC ( National Craft Instructer Certificate) धारी हो। 

नोट :- विस्तृत जानकारी के लिए कृपया विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें , जिसका डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया हैं। 


Guest–Lacturer–Vacancy–2025 हेतु आवेदन शुल्क

कोई भी आवेदन शुल्क नहीं हैं। 


Guest–Lacturer–Vacancy–2025 हेतु आयु सीमा-

Guest–Lacturer–Vacancy–2025 हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होना चाहिए। 
Guest–Lacturer–Vacancy–2025 हेतु अधिकतम आयु  सीमा 45 वर्ष है।  अतः जिनकी आयु 21 से 45 वर्ष तक हैं वह Guest–Lacturer–Vacancy–2025 के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को शासन के नियमानुसार छूट दिया जायेगा। 


Guest–Lacturer–Vacancy–2025 विभिन्न श्रेणियों के अनुसार आयु सीमा में छूट -

  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC/ST) वर्ग के लिए अधिकतम 05 वर्ष तक की छूट हो सकती हैं। 
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए अधिकतम 03 वर्ष तक की छूट हो सकती हैं

Guest–Lacturer–Vacancy–2025 में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़ -

  • मांगी गयी समस्त शैक्षणिक दस्तावेज़ों की प्रति आवश्यक हैं।  
  • AGE CERTIFICATE होना चाहिए।  (यदि आवश्यक हो तो) 
  • स्थायी प्रमाण पत्र ( यदि आवश्यक हो तो ) 
  • पासपोर्ट साइज फोटो( यदि आवश्यक हो तो)
  • विकलांगता का प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो )
  • ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र (यदि हो तो )
  • उम्मीदवार का पहचान प्रमाण पत्र ( यदि आवश्यक हो तो )
  • अन्य आवश्यक जानकारियां।
  •   कृपया पीडीऍफ़ नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ने के बाद ही इस जॉब के लिए अप्लाई करें।  

Guest–Lacturer–Vacancy–2025 आवेदन कैसे करे ?

Guest–Lacturer–Vacancy–2025 में आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए अनुदेशों का पालन करें:-

  • आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन हैं अतः इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • स्पीड पोस्ट/ पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 
  • आवेदन का प्रारूप प्रिंट करने के बाद सभी जानकारिया सही सही भरें और समस्त दस्तावेज़ों के साथ दिए हुए पते पर स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक के माध्यम से भेज दें। 
  • आप  दिनांक  18 /02/2025 से दिनांक 10/03/2025  तक आवेदन कर सकते है। 
  • इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन में दी गयी सभी जानकारी को अच्छे से पढ़ने के बाद ही अप्लाई करे। 
  • सभी डॉक्यूमेंट, अपनी योग्यता, id प्रूफ, पता आदि सभी जानकारी को एकत्रित करके रखे तथा फॉर्म को सही सही भरें।
  • Guest–Lacturer–Vacancy–2025  की  भर्ती सम्बंधित जानकारी आप ऑफिसियल वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकते हैं :- https://kawardha.gov.in/

  • Guest–Lacturer–Vacancy–2025 की भर्ती प्रक्रिया -

    Guest–Lacturer–Vacancy–2025 की भर्ती प्रक्रिया निम्न चरणों में होंगी -

    1) जिन पदों के लिये NCIC आवश्यक है, उन पदों के लिये संबंधित व्यवसाय में NCIC उत्तीर्ण प्रमाणपत्र धारी अभ्यर्थियों के तकनीकी योग्यता (परीक्षा) की अंक-सूची के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। 

    2) NCIC उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में निर्धारित तकनीकी योग्यताधारी अभ्यर्थी के चयन की कार्यवाही उनके तकनीकी योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर की जाएगी। 

    3) जिन व्यवसायों के लिए हल्के मोटर यान (एल.एम.व्ही.) का वैध लाईसेंस अनिवार्य है उन व्यवसायों के लिए उक्त प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।


    आवेदन से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण लिंक-

    विभागीय वेबसाइट का लिंक यहां क्लिक करेें....


    रोजगार और शिक्षा से सम्बंधित खबरों के लिए हमारे ग्रुप  को ज्वाइन करें-

    Cg jobs telegram group join link

    सीजी जॉब्स whatsapp ग्रुप

    अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आयी हो ,और इसी तरह भविष्य में आने वाली विभिन्न रोजगार और शिक्षा से सबंधित सभी जानकारियों की अपडेट पाना चाहते हो तो कृपया हमें  अपने  Email से सब्सक्राइब करके रखें। जिससे जैसे ही कोई  नौकरी  से समबन्धित जानकारी पोस्ट करें तुरंत ही आप तक  सभी नोटिफिकेशन पहुंच पाएं। धन्यवाद।