शीघ्रलेखन एवं मुद्रा लेखन कौशल परीक्षा 2025
शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा परिषद् लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के माध्यम से परिषद् द्वारा हिन्दी अंग्रेजी शीघ्रलेखन में 100 शब्द प्रति मिनट की गति से एवं हिन्दी /अंग्रेजी कम्प्यूटर मुद्रलेखन की गति 5000, 8000, एवं 10000 key डिप्रेशन प्रति घण्टा के मान से परीक्षाएं आयोजित किये जाने हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। आवेदन भरने के संबंध में विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है अतः वेबसाइट का अवलोकन करें, जिसमें ऑनलाईन आवेदन संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यार्थी जो निर्धारित शैक्षणिक अर्हता कक्षा 10 वी उत्तीर्ण एवं 46 वर्ष की आयु पूर्ण करते हो वे ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। अभ्यार्थियों के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि 02/04/2025 से 22/04/2025 निर्धारित की गई है।
कौशल परीक्षा से संबंधित विस्तृत विवरण इस प्रकार है –
कौशल |
परीक्षा |
---|---|
विभाग का नाम |
लोक शिक्षण संचनालय |
आवेदन मोड |
ऑनलाइन |
विभागीय विज्ञापन |
|
विभागीय वेबसाइट |
दिशा निर्देश:–
समस्त शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा में सम्मिलित होने वाले इच्छुक अभ्यार्थियों को आगामी आयोजित शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा में दिनांक 02.04.2025 से 22 04.2025 तक आवेदन करते समय निम्नानुसार दिशा निर्देशों का पालन करते हुये आनलाईन आवेदन करना है
पास पोर्ट फोटो अपलोड करते समय ध्यान रखे कि फोटो वर्तमान का हो जिससे परीक्षा केन्द्र में निरीक्षण में किसी प्रकार की असुविधा की परिस्थिति उत्पन्न न हो।
फोटो में मात्र पास पोर्ट फोटो ही मान्य होगा, सेल्फि अथवा किसी समारोह में लिया गया फोटो अमान्य किया जा सकेगा।
परिषद् द्वारा चाही गयी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं हस्ताक्षर स्पष्ट होना चाहिए अवलोकन नही हो पाने की परिस्थिति में आवेदन अस्वीकार किया जा सकेगा।
प्रत्येक परीक्षा के लिए एक ही आवेदन स्वीकार किये जायेगे, एक परीक्षा हेतु एक से अधिक आवेदन अस्वीकृत किये जायेगें, जिसके शुल्क की वापसी का किसी भी प्रकार का कोई प्रायोजन नही है।
टीप:-परिषद् इस परीक्षा को ऑनलाईन एवं साफटवेयर के माध्यम से संपूर्ण राज्य में आयोजित करता है, जिसके लिए आवश्यक व अनिवार्य संशाघनों की उपलब्धता के आधार पर परीक्षा केन्द्रों व सुविधा यूक्त स्थानो का चयन करता है।
अतः परिषद् किसी भी अभ्यार्थी को किसी भी संभाग के परीक्षा केन्द्र में परीक्षा हेतु केन्द्र आबंटित कर सकता है।
वर्तमान की कुछ और भर्तियां,इन्हें भी देखें नीचे लिंक पर क्लिक करें-
कार्यालय जिला पंचायत मुंगेली छ.ग. में भर्ती विज्ञापन जारी।
सखी वन स्टॉप सेंटर रायगढ़ छ.ग. में विभिन्न पदों पर भर्ती ।
लेखा सह एम.आई. एस. सहायक भर्ती 2025
सुकमा जिले में जेंडर विशेषज्ञ और समन्वय विशेषज्ञ के पदों पर निकली भर्ती।