Raigarh Mahila Evam Bal Vikas Vibhag Vacancy 2025 : सखी वन स्टॉप सेंटर रायगढ़ छ.ग. में विभिन्न पदों पर भर्ती ।

 Raigarh Mahila Evam Bal Vikas Vibhag Vacancy 2025 : सखी वन स्टॉप सेंटर रायगढ़ छ.ग. में विभिन्न पदों पर भर्ती ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत सरकार ने एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यकम अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा, संरक्षण एवं सशक्तिकरण हेतु एक अम्ब्रेला योजना “मिशन शक्ति” की शुरूआत की है। मिशन शक्ति अंब्रेला योजनान्तर्गत दो उपयोजना संबल एवं समर्थ शामिल है। संबल उपयोजना अंतर्गत जिला रायगढ़ (छ.ग.) में संचालित “सखी” वन स्टॉप सेंटर में दैनिक कार्यों के संचालन व सभी सुसंगत कार्यवाही के लिए रिक्त निम्नानुसार 05 पदों (केवल महिलाओं के लिए) की पूर्ति हेतु आवेदन पत्र दिनांक 11.04. 2025 से 13.05.2025 तक कार्यालयीन समय सांय 05:30 बजे तक कार्यालय जिला कार्यकम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास जिला रायगढ़ (छ.ग.) पिन 496001 में निर्धारित तिथि तक प्राप्त होना चाहिए । निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जायेगा । आवेदन केवल रजिस्टर्ड डाक /स्पीडपोस्ट/ कोरियर के माध्यम से प्रेषित आवेदन को ही स्वीकार किया जावेगा। 

Raigarh Mahila Evam Bal Vikas Vibhag Vacancy 2025 : सखी वन स्टॉप सेंटर रायगढ़ छ.ग. में विभिन्न पदों पर भर्ती ।
इस लेख में Raigarh Mahila Evam Bal Vikas Vibhag Vacancy 2025 की विस्तृत जानकारी जैसे -:  पदों का विवरण, कुल पदों की संख्या , पात्रता हेतु मानदंड, आयु सीमा , अंतिम तिथि,आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, विभिन्न योग्यता आवेदन की प्रक्रिया, आवेदन कैसे करे?  इन सभी की जानकारी क्रम से देंगे ताकि आपको किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और आप सही-सही तरीके से फॉर्म के लिए अप्लाई कर पाएं। Raigarh Mahila Evam Bal Vikas Vibhag Vacancy 2025 में आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि दिनांक 11.04. 2025 हैं,तथा अंतिम तिथि दिनांक 13.05.2025 हैं।अतः इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 10/03/2025 से दिनांक 13.05.2025 तक आवेदन कर सकते हैं। 
नीचे Raigarh Mahila Evam Bal Vikas Vibhag Vacancy 2025 हेतु आवेदन का प्रारूप डाउनलोड करने का  लिंक दिया गया है तथा विभागीय विज्ञापन का पीडीऍफ़ नोटिफिकेशन भी डाउनलोड करने का लिंक दिया गया हैं। कृपया विभागीय  वेबसाइट के अवलोकन के बाद ही जॉब के लिए  के लिए अप्लाई करे, ताकि कोई त्रुटि न हो। Raigarh Mahila Evam Bal Vikas Vibhag Vacancy 2025 के माध्यम से पैरा लीगल कार्मिक/वकील, पैरामेडिकल कार्मिक, सुरक्षा गार्ड/नाईट गार्ड के कुल 05 रिक्त पदों की पूर्ति की जाएगी अर्थात 05 रिक्त पदों को भरा जाएगी।
 विभिन्न पदों से संबंधित कुछ विस्तृत जानकारियां इस प्रकार हैं :-

Raigarh

Vacancy

संस्था/विभाग

महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला रायगढ़ छ.ग.

पद का नाम

पैरा लीगल कार्मिक/वकील, पैरामेडीकल कार्मिक, सुरक्षा गार्ड, नाइट गार्ड

कुल पद

05

नौकरी

संविदा

आवेदन

ऑफलाइन

उम्मीदवार

केवल महिला

नौकरी स्थान

रायगढ (छ.ग.)

अंतिम तिथि

13.05.2025

विभागीय वेबसाइट

https://raigarh.gov.in/

 

Guest–Lacturer–Vacancy–2025 हेतु महत्वपूर्ण तिथियां-

प्रारंभिक तिथि :-

11/04/2025

अंतिम तिथि:- 

13/05/2025


विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्नलिखित है -

पैरा लीगल कार्मिक / वकील

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराए गए कानूनी सलाहकारों की अनुपस्थिति में, कानूनी परामर्श सेवा किसी भी ऐसे व्यक्ति को आउटसोर्स की जा सकती है, जिसके पास कानून की डिग्री हो/कानूनी प्रशिक्षण या कानूनों का ज्ञान हो और जिला स्तर पर किसी सरकारी या गैर-सरकारी महिला संबंधित परियोजना/कार्यक्रम में काम करने का कम से कम 3 साल का अनुभव हो या किसी भी अदालत में मुकदमेबाजी का कम से कम 2 साल का अनुभव रखने वाले किसी भी वकील को।

पैरामेडिकल कार्मिक

योग्यता: पैरामेडिक्स में प्रोफेशनल डिग्री / डिप्लोमा। पृष्ठभूमि: स्वास्थ्य क्षेत्र (Health Sector) से संबंधित।अनुभव: सरकारी या गैर-सरकारी स्वास्थ्य परियोजना/कार्यक्रम में जिला स्तर पर कम से कम 3 साल काम करने का अनुभव (इसे प्राथमिकता दी जाएगी)।

सुरक्षा गार्ड / नाईट गार्ड

योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण।
अनुभव: किसी सरकारी या प्रतिष्ठित संगठन में जिला/राज्य स्तर पर सुरक्षा कर्मी के रूप में कम से कम 2 साल काम करने का अनुभव।
प्राथमिकता: सेवानिवृत्त सैन्य / अर्ध-सैन्य कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

विभिन्न पदों हेतु आयु सीमा:–

आयु

सीमा

न्यूनतम

21 वर्ष

अधिकतम

35 वर्ष

अधिकतम छूट के साथ

45 वर्ष


आवेदन कैसे करें ?

Raigarh Mahila Evam Bal Vikas Vibhag Vacancy 2025 में आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए अनुदेशों का पालन करें:-

  • आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन हैं अतः इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • स्पीड पोस्ट/ पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 
  • आवेदन का प्रारूप प्रिंट करने के बाद सभी जानकारिया सही सही भरें और समस्त दस्तावेज़ों के साथ दिए हुए पते पर स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक के माध्यम से भेज दें। 
  • आप  दिनांक  11/04/2025 से दिनांक 13/05/2025  तक आवेदन कर सकते है। 
  • इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन में दी गयी सभी जानकारी को अच्छे से पढ़ने के बाद ही अप्लाई करे। 
  • सभी डॉक्यूमेंट, अपनी योग्यता, id प्रूफ, पता आदि सभी जानकारी को एकत्रित करके रखे तथा फॉर्म को सही सही भरें।
  • Raigarh Mahila Evam Bal Vikas Vibhag Vacancy 2025 की  भर्ती सम्बंधित जानकारी आप ऑफिसियल वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकते हैं :- https://raigarh.gov.in/


  • भर्ती संबंधित सभी नियम एवं शर्ते :–

    • उपरोक्त सभी पदों हेतु अभ्यर्थी की आयु 01 जनवरी 2025 को 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो। राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुरूप सभी छूटों को मिलाकर उनके लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी। 
    • आयु के सत्यापन /समर्थन हेतु जन्म प्रमाण-पत्र या कक्षा 8 वीं, 10 वीं की अंक सूची, जिसमें जन्म तिथि अंकित हो, के आधार पर किया जावेगा। दस्तावेज सत्यापन के समय मूल प्रति एवं स्वप्रमाणित प्रति लाना अनिवार्य होगा। पदों पर अभ्यर्थी को छत्तीसगढ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र ही मान्य किए जावेंगे। 
    • आरक्षित वर्ग हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। योजना संचालन के लिए सखी वन स्टॉप सेंटर में व्यक्तिगत सेवाप्रदाता के रूप में केवल महिलाएं की सेवायें प्राप्त की जाएगी 
    •  चयनित अभ्यर्थी को चयन किए जाने के पश्चात 01 माह के भीतर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाकर फिटनेस प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा, स्वास्थ्य परीक्षण में अयोग्य पाए जाने पर उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जावेगी । 
    • सखी वन स्टॉप सेंटर अत्यंत संवेदनशील प्रकृति की कार्य है, अतः चयनित अभ्यर्थी को नियुक्ति के पूर्व पुलिस द्वारा पृष्ठभूमि का सत्यापन कराना अनिवार्य होगा तथा पदभार ग्रहण करने के समय तदसंबंधी प्रमाण-पत्र कार्यालय को देना होगा ।
    • आवेदन करते समय भी आवेदक को गैर सिध्द दोष प्रमाण-पत्र भी प्रस्तुत करना होगा । 
    • सखी वन स्टॉप सेटर में कार्य की प्रकृति संवेदनशील तथा पीडितों की गोपनियता की दृष्टि से कानूनन अत्यत महत्वपूर्ण कार्य है। चयनित अभ्यर्थी को सेवा प्रदाता मे उपस्थित होने के उपरात कार्य से संबधित समस्त विषय, पीड़ितों / प्रकरणों से संबधित विषयवस्तु एवं डाटा की गोपनियता बनाए रखना अनिवार्य होगा एवं तत्संबंधी शपथ-पत्र प्रस्तुत किया जाना होगा एवं उल्लंघन पाये जाने पर सेवा समाप्त करने की कार्यवाही की जावेगी । 
    • कोई भी उम्मीदवार, जिसने विवाह के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु सीमा से पूर्व विवाह कर लिया हो, नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा, होगी। चयन होने की स्थिति में चयनित अभ्यर्थी को रू. 50 रुपए के स्टॉम्प पेपर पर नोटरी द्वारा अभिप्रमाणित ततसंबधी शपथ-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
    • उम्मीदवार जिसने ऐसे व्यक्ति से विवाह किया हो, जिसकी पहले से ही एक पति, पत्नी जीवित हो, पात्र नहीं होगा/होगी। ऐसे मामले में शासन ही अन्यथा निर्णय ले सकता है। अर्थात्‌ यदि शासन का इस बात से समाधान हो जाये कि ऐसा करने का पर्याप्त कारण है तो वह इस प्रतिबध से छूट दे सकता है। 
    • आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में जमा किया जावे। आवेदन पत्र के साथ वांछित प्रमाण-पत्र एवं अंकसूची व अन्य दस्तावेज राजपत्रित अधिकारी /स्वयं द्वारा अभिप्रमाणित / सत्यापित होना चाहिए। 
    • अनुभव के संबंध मे अभ्यर्थी को संबंधित संस्था के नियोक्‍ता द्वारा जारी पूर्णकालिक कार्यानुभव राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित सत्यापित अनुभव प्रमाण-पत्र संलग्न करना होगा। अनुभव प्रमाण पत्र की प्रमाणिकता का परीक्षण अनिवार्यत: किया जावे। 
    • आवेदक द्वारा आवेदन में दिए गए अनुभव को मान्य करने के सबंध मे नियुक्ति अधिकारी (जिला कलेक्टर) का निर्णय ही अंतिम होगा। 
    • किसी भी प्रकार का स्वैच्छिक सेवा का प्रमाण पत्र अनुभव के रूप मे मान्य नहीं किया जावेगा। 
    • शासकीय / अर्द्धशासकीय सस्थाओ मे कार्यरत कर्मचारियों को अपने आवेदन पत्र को नियोक्‍ता के अनापत्ति प्रमाण-पत्र सहित प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा, अन्यथा आवेदन पत्र विचारणीय नहीं होगा। 
    • अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के संबंध मे उम्मीदवारों को पृथक से कोई सूचना नहीं दी जावेगी एवं ऐसे आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जाएंगे। निर्धारित योग्यता न रखने वाले उम्मीदवार कृपया आवेदन न करें | 
    • प्रत्येक पद के लिए पृथक-पृथक आवेदन देना होगा। लिफाफे के उपर एवं आवेदन पत्र मे पद का नाम, जिसके लिये आवेदन किया जा रहा है , स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए अन्यथा आवेदन निरस्त किया जा सकता है। लिफाफे के उपर व आवेदन पत्र में प्रेषक का नाम एवं पत्र व्यवहार का पूर्ण पता (ई-मेल एड्रेस एवं मोबाईल नंबर सहित) आवश्यक रूप से अंकित होना चाहिए। 
    • आवेदक अपनी अर्हता की जाच स्वयं कर ले तथा विज्ञापित पद के लिये निर्धारित अर्हता एवं शर्तों को पूरा करने पर ही आवेदन पत्र भेजे। चयन के किसी भी स्तर पर आवेदक के अयोग्य पाये जाने पर उनका आवेदन पत्र निरस्त कर उनकी उम्मीदवारी समाप्त की जा सकेगी। 
    • उपरोक्तानुसार आहता के आधार पर आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे तथा अंकित प्रणाली के आधार पर मैरिट तैयार करते हुए वॉक-इन-इन्टरव्यू / कौशल परीक्षा के आधार पर चयन की प्रकिया की जायेगी । अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता में शिथिलता नही दी जावेगी।
    • आवेदन पत्र पंजीकृत डॉक /स्पीड पोस्ट / कोरियर के माध्यम से ही निर्धारित की गई तिथि तक स्वीकार किया जायेगा।
    • कौशल परीक्षा / वॉक इन इन्टरव्यू में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता / अन्य भत्ता देय नहीं होगा।
    • योजना के अंतर्गत एकमुश्त सेवा शुल्क पर नियुक्त सेवा प्रदाता छत्तीसगढ़ शिविल सेवा आचरण नियम 1965 से शासित होगा तथा इन नियमों का पालन करने बाध्य होंगे।
    • इन पदों पर नियुक्त सेवा प्रदाता को एकमुश्त सेवा शुल्क ही देय होगा तथा इसके अतिरिक्त कोई भी अन्य वेतन भत्ते, अनुग्रह अनुदान देय नही होगा । 
    • इन सेवा प्रदाताओ को मातृत्व अवकाश सुविधा की पात्रता होगी | विशेष परिस्थितियों पर आवश्यकता होने पर कहीं यात्रा में भेजे जाने पर अथवा प्रशिक्षण पर भेजे जाने की दशा में यथोचित स्वीकृति के उपरांत नियमानुसार यात्रा भत्ता देय होगा । 
    • उपरोक्त सेवा प्रदाताओं के सेवा शुल्क भारत सरकार द्वारा निर्धारित सीमा एवं निर्देश के अनुसार है तथा भविष्य में भारत शासन द्वारा इसमें वृध्दि किये जाने पर इन्हे वृद्धि अनुसार ही सेवा शुल्क दिया जावेगा । 
    •  आवेदनों के मूल्यांकन हेतु अंकीय प्रणाली में निम्नानुसार अंक रखे जायेंगे

    आवेदन के मूल्यांकन हेतु अंकीय प्रणाली में निम्नानुसार अंक रखे जाएंगे:–

    • वांछित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंको का वेटेज देते हुए अधिकतम 60 अंक। 
    • न्यूनतम अनुभव के पश्चात प्रत्येक अतिरिक्त वर्ष के अनुभव के लिए 02 अंक दिये जायेंगे,अधिकतम 10 अंक। 
    • राज्य के महिला हेल्प लाईन या सखी वन स्टॉप सेंटर के क्षेत्र मे कार्यानुभव रखने वाले आवेदक को बोनस अंक के रूप में प्रतिवर्ष के लिए 02 अंक दिये जायेगें, जो अधिकतम 10 अंक तक होगा | 
    • उपरोक्त के आधार पर कुल 80 अंक के आधार पर मैरिट तैयार की जाएगी। 
    • वॉक इन इन्टरव्यू,/ कौशल परीक्षा हेतु 20 अंक निर्धारित रहेंगे। अभ्यर्थी को स्थानीय भाषा/ बोली का ज्ञान होना आवश्यक है वॉक इन इंटरव्यू के दौरान इस आधार पर ही मापदण्ड रखा जायेगा।
    •  अभ्यर्थियों के चयन मेरिट सूची मे समान अंक होने की दशा मे उम्र मे वरिष्ठता के आधार पर चयन में वरीयता दी जावेगी। 


    पदों से सम्बंधित विस्तृत विवरण, विभागीय विज्ञापन और साथ ही आवेदन का प्रारूप आप निचे दिए हुए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा विभागीय वेबसाइट का लिंक भी निचे दिया गया हैं। 


    विभिन्न पदों हेतु सभी महत्वपूर्ण लिंक :-

    विभागीय विज्ञापन पीडीएफ डाउनलोड यहाँ क्लिक करें 

    विभागीय वेबसाइट का लिंक यहां क्लिक करेें

    आवेदन का प्रारूप डाउनलोड क्लिक करें


    वर्तमान की कुछ और भर्तियां,इन्हें भी देखें नीचे लिंक पर क्लिक करें-

    कार्यालय जिला पंचायत मुंगेली छ.ग. में भर्ती विज्ञापन जारी।

    लेखा सह एम.आई. एस. सहायक भर्ती 2025 

    औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कवर्धा छ.ग. में मेहमान प्रवक्ता के पदों पर भर्ती। 

    सुकमा जिले में जेंडर विशेषज्ञ और समन्वय विशेषज्ञ के पदों पर निकली भर्ती।

    सीजी जॉब्स whatsapp ग्रुप

    अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आ रही हो और भविष्य में भी इसी तरह की जॉब से सम्बंधित अपडेट पाना चाहते हैं ,तो कृपया हमें ईमेल से सब्सक्राइब करके रखें ताकि नयी नयी जॉब्स की सूचनाएं प्राप्त होती रहे। धन्यवाद!